InternationalTop News

पाकिस्तान के कराची में बड़ा धमाका, 3 की मौत, कई घायल

कराची। पाकिस्तान के कराची में हुए बम धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुआ हैं। धमाका गुलशन-ए-इकबाल में मसकन चौरंगी में दो मंजिला इमारत में हुआ। धमाका इतना तेज था कि आस पास के घरों की खिड़कियां भी टूट गईं। धमाके के कारण का अभी तक पता नहीं चला है।

हालांकि मुबीना टाउन पुलिस थाना के एसएचओ के मुताबिक यह एक सिलेंडर ब्लास्ट लगता है। बम निरोधक दस्ता विस्फोट के कारण का पता लगा रहा है। प्रवर्तन एजेंसियां और बचाव दल मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए हैं। पूरे क्षेत्र को बंद कर दिया गया है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विस्फोट इमारत की दूसरी मंजिल पर हुआ है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस एरिया को सील कर दिया गया और कानूनी एजेंसियां राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। आपको बता दें कि मंगलवार को कराची के शीरीन जिन्ना कॉलोनी के पास भी एक ब्लास्ट हुआ था। यहां आईईडी विस्फोट कर बस टर्मिनल के प्रवेश द्वार को उड़ा दिया गया था। इस धमाके में पांच लोग घायल हुए थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH