Top NewsUttar Pradesh

बिकरू कांड: पुलिस एनकाउंटर में ढेर हुए अमर दुबे की पत्नी ख़ुशी खून की उल्टी होने के बाद अस्पताल में भर्ती

लखनऊ। कानपुर के बिकरू गांव आठ पुलिस वालों के हत्या के आरोपी अमर दुबे की पत्नी को खून की उल्टी होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि बाद में हालत ठीक होने के बाद पुलिस वालों ने वापस उसे बाराबंकी के आश्रय गृह में भर्ती करवा दिया। डॉक्टरों ने कहा है कि यह समस्या मौसम में हुए बदलाव और गले के संक्रमण के कारण हुई थी।

खुशी के पिता श्याम लाल तिवारी ने कहा कि उनकी बेटी पिछले तीन महीनों से बीमार थी और उसे उचित इलाज नहीं दिया जा रहा था। उन्होंने सोमवार को कहा, अधिकारियों ने उसे खून की उल्टी होने के कुछ घंटों में ही फिर से आश्रय गृह भेज दिया।

वहीं अस्पताल में खुशी ने कहा, मेरी कोई गलती न होने पर भी सजा दी जा रही है। जब बिकरू की घटना हुई तब मेरी शादी को सिर्फ 3 दिन हुए थे और शादी के 9 दिन बाद मेरे पति को पुलिस ने गोली मार दी और मुझे गिरफ्तार कर लिया था। मुझे इस घटना के बारे में कुछ भी पता नहीं है लेकिन पुलिस मुझे नहीं छोड़ रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH