InternationalTop News

अफगानिस्तान: काबुल यूनिवर्सिटी में लगे बुक फेयर में आतंकी हमला, 22 छात्रों की मौत

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में यूनिवर्सिटी में लगे बुक फेयर में हुए आतंकी हमले में 22 छात्रों की मौत हो गई जबकि 40 से ज्यादा घायल हैं। हालांकि जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने तीनों हमलावरों को मार गिराया है।

रिपोर्ट के अनुसार, काबुल विश्वविद्यालय के पास गोलाबारी तब हुई जब अफगान और ईरानी अधिकारी विश्वविद्यालय में एक पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन कर रहे थे। अफगानिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक एरियन ने पुष्टि की कि बंदूकधारियों का एक समूह ने सोमवार दोपहर में काबुल विश्वविद्यालय के परिसर में गोलीबारी की है।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के उत्तरी गेट पर धमाका होने के बाद गोलीबारी शुरू हुई। न्यूज चैनलों पर चल रही फुटेज में कई छात्र यूनिवर्सिटी परिसर के अंदर बचने के लिए भागते हुए दिख रहे हैं। सुरक्षा बल अंदर फंसे छात्रों को निकाल रहे हैं। अब तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। तालिबान का कहना है कि इस हमले में उसके सदस्य शामिल नहीं हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH