Top NewsUttar Pradesh

यूपी उपचुनाव: सभी सात सीटों पर मतदान जारी, सीएम योगी ने मतदाताओं से की ये खास अपील

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा की खाली चल रही सात सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। सातों विधानसभा सीटों पर अब तक 16% से ज्यादा मतदान हो चुका है। यह सीटें हैं अमरोहा जिले की नौगंवा सादात, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, जिले की टूण्डला सुरक्षित, उन्नाव की बांगरमऊ, कानपुर नगर की घाटमपुर सुरक्षित, देवरिया और जौनपुर की मल्हनी

मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे। इन सीटों के लिए कुल 88 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 24.27 लाख मतदाता करेंगे।


इसी कड़ी मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लोगों से मतदान की अपील की है। उन्होंने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश की 07 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हेतु मतदान प्रारंभ हो गया है। उन्होंने अपीत करते कहा कि सभी सम्मानित मतदातागण कोविड से बचाव सम्बन्धी सावधानियों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में अवश्य सहभागी बनें। वहीं सभी सावधानियां अपनाएं, मतदान का कर्तव्य निभाएं लोकतंत्र जीतेगा, कोरोना हारेगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH