Sports

आईपीएल से बाहर होने के बाद बोले कोहली- हमारे पास बोर्ड पर रन नहीं थे

नई दिल्ली। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रही विराट कोहली की कप्तानी वाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का खिताब जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया। सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को छह विकेट से हरा दिया। इस मैच में टीम को विराट कोहली से काफी उम्मीदें थीं लेकिन वह महज 6 रन ही बना सके। शुरूआती झटके लगने के बाद बैंगलोर के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे जिससे वो बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर टांगने में नाकाम रही।

मैच के बाद विराट कोहली ने कहा है कि उनके पास स्कोर बोर्ड पर बड़ा स्कोर नहीं था इसलिए टीम मैच नहीं बचा सकी। बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए। हैदराबाद ने दो गेंद शेष रहते हुए चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच के बाद कोहली ने कहा, “अगर आप पहली पारी की बात करते हैं तो मुझे नहीं लगता कि हमारे पास अच्छा स्कोर था। दूसरे हाफ में हम जिस स्थिति में थे वो शायद बेहतर थी। मेरे विचार में तो हमारे पास अच्छा स्कोर नहीं था।” कोहली ने कहा कि इस सीजन से कुछ खिलाड़ियों ने उनके शानदार प्रदर्शन किया।

कोहली ने कहा, “कुछ खिलाड़ी हमारे लिए अच्छे साबित रहे और उनका सीजन भी अच्छा रहा। देवदत्त पडिकल, मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया। युजवेंद्र चहल और अब्राहम डिविलियर्स हमेशा की तरह शानदार रहे। कुछ सकारात्मक चीजें रहीं। पडिकल ने शानदार क्लास और प्रतिभा दिखाई। एक सीजन में 400 रन बनाना आसान नहीं रहता है।” कोहली ने कहा कि यह सीजन आईपीएल का काफी प्रतिस्पर्धी सीजन रहा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH