Top NewsUttar Pradesh

सीएम योगी ने प्रदेश की जनता को दिया दिवाली गिफ्ट, लाखों लोगों को होगा फायदा

लखनऊ। दिवाली से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता को बड़ा तोहफा दिया है। पिछले दिनों ऐसी ख़बरें आई थीं कि राज्य में बिजली की दरें बढ़ सकती हैं। हालांकि राज्य विद्युत नियामक आयोग की तरफ से ये फैसला लिया गया है कि प्रदेश में फिलहाल प्रदेश में बिजली की दरें नहीं बढ़ाई जाएंगी।

नियामक आयोग के अध्यक्ष आरपी सिंह, सदस्य केके शर्मा और वीके श्रीवास्तव ने नए टैरिफ ऑर्डर के आदेश जारी कर दिए। नए टैरिफ ऑर्डर में उपभोक्ताओं को कुछ राहत भी दी है। नया टैरिफ दीपावली के बाद लागू हो जाएगा।

कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में पावर कॉरपोरेशन सीधे बिजली की दरें न बढ़ाकर स्लैब में बदलाव कर रेट बढ़ाने की तैयारी कर रहा था।

इसके लिए कॉरपोरेशन ने राज्य विद्युत नियामक आयोग को एक प्रस्ताव भेजा गया था। अगर ये प्रस्ताव राज्य में लागू हो जाता तो घरेलू उपभोक्ताओं की जेब पर सीधा असर पड़ने वाला था लेकिन नियामक बोर्ड ने प्रस्ताव को फिलहाल नकारकर 80% घरेलू उपभोक्ताओं को राहत दे दी है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH