NationalTop News

सीएम केजरीवाल ने केंद्र से मांगी इजाजत, दिल्ली में फिर लग सकता है लॉकडाउन

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर लॉकडाउन लग सकता है। हालांकि ये पूरी दिल्ली में न होकर केवल उन इलाकों में होगा जहां संक्रमण की दर ज्यादा है या फिर संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं। सीएम केजरीवाल ने इस बात के संकेत दे दिए हैं। उन्होंने इस बाबत केंद्र सरकार से इजाजत भी मांगी है। इतना ही नहीं केजरीवाल ने शादी में 200 लोगों के इकठ्ठा होने पर रोक भी लगा दी है। अब किसी शादी, पार्टी में 50 से ज्यादा लोग इकठ्ठा नहीं हो सकेंगे।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना की स्थिति सामान्य होने पर पहले 50 से यह संख्या 200 तक बढ़ाई गई थी, जिसे अब फिर से वापस ले लिया गया है। केजरीवाल ने कहा क‍ि कुछ बाजारों में दिवाली के समय काफी लापरवाही देखने को मिली। लोग न मास्‍क पहन रहे थे, न सोशल डिस्‍टेंसिंग का ध्‍यान रख रहे थे।

सीएम ने कहा क‍ि अगर हमने पाया कि बाजारों में मास्‍क, सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा और वो जगह कोरोना हॉटस्‍पॉट बन सकती है तो वहां पर कुछ दिनों के लिए बंद करने की इजाजत दिल्‍ली सरकार को दी जाए। ऐसा प्रस्‍ताव केंद्र सरकार को भेजा जा रहा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH