City NewsRegional

गुजरात: वडोदरा में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत

गांधीनगर। गुजरात के वडोदरा में आज तड़के हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में छह महिलाएं, एक बच्चा और चार पुरुष हैं। हादसा इतना भीषण था कि आयशर के परखच्चे उड़ गए। घटना होते है मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास लोग राहत कार्य में जुट गए। पुलिस को सूचना दी गई। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। 101लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह दुर्घटना तब हुई जब सूरत के वराछा क्षेत्र से तीर्थयात्रा के लिए पावागढ़ की ओर एक परिवार के लगभग 25 से 30 सदस्यों को ले जा रहे आयशर ट्रक की तड़के करीब 3 बजे एक टैंकर से भिंड़त हो गई। लगभग सभी यात्री घायल हो गए और उन्हें एसएसजी अस्पताल ले जाया गया। उनमें से दर्जनभर वडोदरा के अस्पताल में भर्ती हैं, जहां इनमें से दो ने बाद में दम तोड़ दिया।

दो गंभीर रूप से घायल मरीजों की मौत की पुष्टि करते हुए, अस्पताल के सुपरिटेन्डेंट डॉ. रंजन अय्यर ने बताया, वाघोडिया सड़क हादसे में कुल 11 लोगों की मौत हो गई है। अस्पताल में लाए गए 15-16 व्यक्तियों में से पांच लोगों को परिजनों के अनुरोध पर कहीं और शिफ्ट किया गया है।

उन्होंने कहा, भर्ती हुए घायलों में से कम से कम दो बच्चे हैं। एक लड़की देवांशी का ऑपरेशन ऑथोर्पेडिक सेक्शन में किया गया है। भर्ती मरीजों में से एक की हालत पेट में चोट लगने के कारण कुछ गंभीर है और 24 घंटे की निगरानी में है, जबकि बाकी ठीक हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH