NationalTop News

देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस फिर से होगी बंद, नहीं मिल रहे यात्री

नई दिल्ली। देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस यात्री न मिलने के कारण एक बार फिर बंद होने जा रही है। इससे पहले 19 मार्च को भी इन ट्रेनों का संचालन बंद किया गया था। इसके बाद कोरोना की वजह से लॉकडाउन लग गया था। रेलवे ने 17 अक्टूबर 2020 यानी नवरात्र के पहले दिन ही तेजस ट्रेन का पुन: संचालन किया था। दिवाली के आसपास इस ट्रेन को ठीक ठाक पैसेंजर्स मिले लेकिन उसके बाद फिर इन ट्रेनों में यात्रियों का टोटा हो गया।

खबर है कि नई दिल्ली से लखनऊ के बीच दौड़ने वाली तेजस एक्सप्रेस का ऑपरेशन आगामी 23 नवंबर से तो अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस का संचालन आगामी 24 नवंबर से बंद होगा।

यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए IRCTC ने इस ट्रेन को निरस्त करने के लिए पत्र लिखा था। इसके बाद रेलवे बोर्ड ने 23 नवंबर से अगले आदेश तक तेजस ट्रन की सभी सेवाओं को रद्द करने का फैसला किया। बता दें कि अक्टूबर 2019 में देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस की शुरुआत हुई थी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH