NationalTop News

दिल्ली में कोरोना का कहर, बुधवार को रिकार्ड 131 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना जमकर कहर बरपा रहा है। बुधवार को दिल्ली में कोरोना से 131 लोगों की मौत हो गई। ये दिल्ली में एक दिन में कोरोना से मरने वालों का सार्वाधिक आँकड़ा है। इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले पांच लाख के पार हो गए हैं, जबकि महामारी से मरने वालों की संख्या 7,943 हो गई है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कोरोना के ये नए मामले एक दिन पहले 62,232 नमूनों की जांच से सामने आए। बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में संक्रमित होने की दर 12.03 प्रतिशत है। वर्तमान में शहर में कोरोना के 42,458 मरीजों का इलाज चल रहा है। कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर अब 5,03,084 हो गए हैं।

उधर, दिल्ली में कोरोना के हालात पर चर्चा के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सुबह 11:00 बजे दिल्ली सचिवालय में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी, मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस को आमंत्रित किया गया है।

कोरोना काल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से बुलाए जाने वाली यह अपनी तरह की पहली बैठक है। इससे पहले जून के महीने में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी लेकिन वह उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अपने निवास स्थान पर बुलाई थी। आज की इस बैठक में आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय और पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज शामिल होंगे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH