NationalTop News

क्रैश के 11 दिन बाद मिला-29 के पायलट निशांत सिंह का शव

नई दिल्‍ली। 26 नवंबर को मिग-29 K ट्रेनर विमान के अरब सागर में गिर जाने के बाद लापता हुए पायलट निशांत सिंह का शव सोमवार को मिल गया है। भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। बचाव दल दूसरे पायलट को बचाने में सफल रहे थे।

नौसेना ने कहा कि कमांडर निशांत सिंह की तलाश के लिए नौ नौकाएं, 14 विमान समेत पानी के भीतर खोजने के लिए गोताखोरों को तैनात किया गया था। दुर्घटनास्थल के पास पिछले 10 दिनों से पानी के भीतर रात में भी जारी तलाशी अभियान के लिए एचडी कैमरों की मदद ली जा रही थी।

26 नवंबर की दुर्घटना मिग-29 K समुद्री लड़ाकू बेड़े से जुड़ी चौथी दुर्घटना थी। भारत के शीर्ष लेखा परीक्षक ने चार साल पहले संसद में पेश की गई एक रिपोर्ट में इंजन आधारित परेशानी, एयरफ्रेम समस्याओं, इसके फ्लाई-बाय-वायर सिस्टम की कमियों और खराब सेवाक्षमता सहित डेक-आधारित लड़ाकू में कुछ कमियों की ओर इशारा किया था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH