NationalTop News

‘आप’ का आरोप- केजरीवाल को घर में नजरबंद किया गया, दिल्ली पुलिस ने किया इंकार

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल जब से किसानों से मिलकर सिंघू बॉर्डर से लौटे हैं तब से दिल्ली पुलिस ने उन्हें उनके आवास पर नजरबंद करके रखा हुआ है और किसी को भी उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हेंडल से यह आरोप लगाया है।

हालांकि दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के इस आरोप से इनकार किया है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि आम आदमी पार्टी का बयान पूरी तरह गलत है और अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री होने के नाते कहीं भी आने जाने के लिए स्वतंत्र हैं। अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सिंघू बॉर्डर का दौरा किया था और वहां किसान कानून का विरोध कर रहे किसानों के बीच पहुंचे थे। केजरीवाल ने कहा था कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से किसानों के भारत बंद का समर्थन करती है।

नए किसान कानूनों के विरोध में आज किसानों ने भारत बंद का आहवान किया हुआ है और अरविंद केजरीवाल की पार्टी के साथ कई विपक्षी दल इस बंद का समर्थन कर रहे हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH