NationalTop News

पाकिस्तान को फिर सता रहा सर्जिकल स्ट्राइक का डर, सेना को अलर्ट पर रखा

इस्लामाबाद। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक का डर अब भी पड़ोसी देश में बरकरार है। पाकिस्तान को अब एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक का डर सता रहा है। उसने अपनी सेना को अलर्ट पर रखा है। जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि लद्दाख और डोकलाम में ‘हार’ और किसान आंदोलनों से ध्यान हटाने के लिए भारत सीमा पर हमला कर सकता है।

जियो न्यूज ने विश्वसनीय सूत्रों का हवाला देकर कहा है कि भारत लाइन ऑफ कंट्रोल और भारत-पाकिस्तान सीमा पर हमले की तैयारी कर रहा है। हमले की संभावना को देखते हुए पाकिस्तानी सेना को अलर्ट पर रखा गया है। जियो को सूत्रों ने बताया कि भारत सीमा पर ऐक्शन ले सकता है या सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है जिससे आंतरिक समस्याओं से ध्यान हटा सके।

गौरतलब है कि 2016 में भारतीय वायुसेना ने पीओके में घुसकर पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। भारत की इस कार्रवाई में पाकिस्तान के 200 से अधिक आतंकी ढेर हो गए थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH