NationalTop News

बंगाल में जेपी नड्डा के काफिले पर हमला, अमित शाह बोले- हम इस घटना को गंभीरता से ले रहे हैं

नई दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24-परगना जिले में उस समय हमला कर दिया, जब भाजपा प्रमुख गुरुवार को एक रैली में शामिल होने के लिए निकल रहे थे। हमले में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय को मामूली चोटें आई हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष का एक सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गया। काफिले में भाजपा सांसद अनुपम हाजरा, संयुक्त महासचिव संगठन शिव प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी डॉ संजय मयूख, राज्य सचिव दीपांजन गुहा भी शामिल थे। एक दर्जन से अधिक गाड़ियों पर पथराव किया गया, जिससे उनके शीशे चटक गए।

उधर, इस घटना की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य नेताओं ने निंदा की है। अमित शाह ने ट्वीट किया,”आज बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के ऊपर हुआ हमला बहुत ही निंदनीय है, उसकी जितनी भी निंदा की जाये वो कम है। केंद्र सरकार इस हमले को पूरी गंभीरता से ले रही है। बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए प्रदेश की शांतिप्रिय जनता को जवाब देना होगा।

अमित शाह ने कहा, ”तृणमूल शासन में बंगाल अत्याचार, अराजकता और अंधकार के युग में जा चुका है। टीएमसी के राज में पश्चिम बंगाल के अंदर जिस तरह से राजनीतिक हिंसा को संस्थागत कर चरम सीमा पर पहुँचाया गया है, वो लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए दु:खद भी है और चिंताजनक भी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH