City NewsRegional

बीवी की डांट का हवाला देकर छुट्टी मांगना सिपाही को पड़ा महंगा, हुआ लाइन हाजिर

भोपाल। भोपाल में बीवी की डांट का हवाला देकर छुट्टी मांगना एक सिपाही को महंगा पड़ गया। सीनियर अधिकारियों ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है।

ट्रैफिक विभाग में पदस्थ सिपाही ने छुट्टी स्वीकृत करने के लिए डीआइजी को दिए आवेदन में साले की शादी में जाने का जिक्र किया था। साथ ही उसमें उल्लेख किया कि साहब, पत्नी ने बोला है कि भाई की शादी में नहीं आए तो परिणाम अच्छा नहीं होगा। उसने पांच दिन की छुट्टी मांगी थी। हालांकि साहब ने अर्जी में इस तरह की टिप्पणी को अनुशासनहीनता मानते हुए सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है।

अधिकारियों का कहना है कि दिलीप पहले ही 90 से ज्यादा दिन की छुट्टी ले चुका है और दूसरे कर्मचारी भी छुट्टी चाहते हैं। ऐसे में एक ही कर्मचारी को बार-बार छुटिटयां नहीं दी जा सकती।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH