NationalUttar Pradesh

सीएम बनने के बाद योगी ने जो वादा प्रदेश की जनता से किया था, उसे शनिवार को निभा दिया

गाजियाबाद। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद जब सबसे पहले योगी आदित्यनाथ गोरखपुर गए थे तब उन्होंने कैलाश मानसरोवर भवन के निर्माण का ऐलान किया था। अब उन्होंने गाजियाबाद के इंदिरापुरम में बने कैलाश मानसरोवर भवन का लोकार्पण कर दिया है। गाजियाबाद के इंदिरापुरम में बना यह भवन सीएम के ड्रीम प्रोजेक्‍ट में एक है। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने से पहले कैलाश मानसरोवर भवन को फूल-माला व लाइटों से सजा दिया गया था। मुख्यमंत्री ने शनिवार की शाम को भवन का लोकार्पण किया.

इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कैलाश मानसरोवर भवन का शिलान्यास वर्ष 2017 में हुआ था। आज इस भवन को लोकार्पित कर आपको सौंपते हुए मुझे गौरव की अनुभूति हो रही है। मैं आप सबको हृदय से बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। कैलाश मानसरोवर भवन बनाने की मांग यहां के जनप्रतिनिधियों ने शासन के सामने रखी थी। कैलाश मानसरोवर यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम के समय फैसला किया गया कि यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को 50 हजार की जगह 1 लाख रुपए दिए जाएंगे, तो उस समय बात हुई कि यहां एक भवन भी बनना चाहिए।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि गाजियाबाद में कैलाश मानसरोवर निर्माण के लिए हमने जमीन की भी कीमत दी है। आज हम यह भव्य भवन उन सभी श्रद्धालुओं को समर्पित करते हैं जो कैलाश मानसरोवर से लेकर सिंधु दर्शन, बद्रीनाथ, केदारनाथ जी, गंगोत्री और यमुनोत्री जी के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH