NationalTop News

राहुल जितना बोलेंगे उतनी ही बेनकाब होगी कांग्रेसः भाजपा

संसद में हंगामा, राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी, नोटबंदी पर विपक्ष का हंगामा, प्रकाश जावडेकरprakash javadekar
संसद में हंगामा, राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी, नोटबंदी पर विपक्ष का हंगामा, प्रकाश जावडेकर
prakash javadekar

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार की जानकारी होने का दावा करने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर बीजेपी ने जोरदार पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को राहुल को बोलने की चुनौती देते हुए कहा कि वह जितना बोलेंगे कांग्रेस उतनी ही बेनकाब होगी।

राहुल के भूकंप वाले बयान पर तंज कसते हुए जावड़ेकर ने कहा कि उनके बोलने से संसद में भूकंप नहीं आएगा, बल्कि उनके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। साथ ही जावड़ेकर ने कांग्रेस सहित कुछ अन्य विपक्षी दलों पर कालेधन को सफेद करने में शामिल होने का आरोप भी लगाया।

हम देश बदल रहे, वे नोट बदल रहे

अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जावड़ेकर ने विपक्ष पर कालेधन को सफेद करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘हम देश बदलने में जुटे हैं, ये नोट बदलने में लगे हैं। ये लोग यही धंधा कर रहे हैं। एक बैंक के पीछे के रास्‍ते किस तरह पैसे निकले और कहां गए, पता चला है कि उसका मुख्यालय कहां है। उनके भ्रष्टाचार को उजागर करने वाला रहस्य कैमरे में कैद है।’

जावड़ेकर ने कहा कि विपक्ष नोटबंदी का विरोध इसलिए कर रहा है क्योंकि उसके स्वार्थ पर आंच आई है।

=>
=>
loading...