InternationalTop News

कोरोना की वैक्सीन लोगों को बना सकती है मगरमच्छ, महिलाओं की उग आएगी दाढ़ी: ब्राज़ीली राष्ट्रपति

नई दिल्ली। ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने कोरोनावायरस की वैक्सीन को लेकर एक इस बयान दिया है जिसने हर तरफ सनसनी मचा दी है। उन्होंने यहां तक कहा है कि फाइज़र और बायोएनटेक की बनाई वैक्सीन लोगों को मगरमच्छ बना सकती है या इसके प्रभाव से महिलाओं की दाढ़ी तक आ सकती है। उन्होंने कहा है कि वह कोरोनावायरस का टीका नहीं लगवाएंगे।

बोल्सोनारो ने गुरुवार को कहा, ‘फाइज़र के कॉन्ट्रैक्ट में साफ-साफ लिखा है कि किसी भी साइड इफेक्ट के लिए वे जिम्मेदार नहीं होंगे।’ बोल्सोनारो ने कहा कि वैक्सीन से अगर आप मगरमच्छ बन जाते हैं तो यह आपकी समस्या है।

वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को लेकर बोल्सोनारो ने कहा, ‘अगर आप सुपरह्यूमन बन जाएं, अगर एक महिला को दाढ़ी आने लगे या फिर किसी पुरुष की आवाज औरतों सी हो जाए, तो भी उनका इससे कोई लेना-देना नहीं होगा।’

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH