NationalTop News

देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 24,712 मामले, 312 लोगों की हुई मौत

नई दिल्‍ली। देश में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं। गुरुवार को देश में 24,712 कोरोना के मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,01,23,778 पहुंच गया है। जबकि 24 घंटों में 312 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही अब तक भारत में कोरोना से 1,46,756 लोगों की मौत हो चुकी है।

आंकड़ों में कहा गया है कि देश में कुल सक्रिय मामले 2,83,849 हैं, जिनमें कुल केसलोड का 2.80% शामिल है। पिछले 24 घंटों में 29,791 मरीज इस महामारी से ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। जिसके बाद भारत में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या बढ़कर 96,93,173 हो गई है।

इस बीच, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद से पता चला है कि देश में बुधवार यानी 23 दिसंबर को कोविड-19 के लिए 16,53,08,366 नमूनों का परीक्षण किया। भारत ने अब तक 10,39,645 नमूनों का परीक्षण किया है।

भारत के कोरोना वायरस टैली ने 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख का आंकड़ा पार किया था। यह 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख को पार कर गया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH