NationalTop News

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए लॉन्च की आयुष्मान भारत योजना, मिलेगा मुफ्त इलाज

श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में आयुष्मान भारत योजना को लॉन्च कर दिया है। नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री ने आज शनिवार 12.40 बजे इस योजना को लांच किया। अब जम्मू-कश्मीर में लाखों लोगों का इलाज इस योजना के माध्यम से मुफ्त में हो सकेगा।

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को बधाई देता हूं। जम्मू-कश्मीर का प्रशासन अच्छे से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज का दिन जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए एतिहासिक है। यहां के हरेक नागिरक को सेहत योजना का लाभ मिलने जा रहा है। मैं इसके लिए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सरकारी तंत्र को बहुत-बहुत बधाई। मेरी इच्छा था कि यह कार्यक्रम अटल जी की जयंती पर हो परंतु व्यसस्ता के कारण ऐसा नहीं हो पाया।

जम्मू-कश्मीर में आयुष्मान भारत योजना की लॉन्चिंग से पहले जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कई योजनाएं चल रही हैं. हम यहां का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में भेजने से पहले मुझसे यही कहा था.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH