NationalTop News

क्या भाजपा में शामिल होंगे सौरव गांगुली, राज्यपाल जगदीप धनखड़ से की मुलाकात

कोलकाता। बीसीसीआई के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने रविवार को राजभवन जाकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। ये मुलाकात करीब एक घंटे चली। सूत्रों ने बताया कि यह शिष्टाचार भेंट थी और इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। हालांकि गांगुली की इस मुलाकात के बाद प्रदेश के सियासी गलियारों में कानाफूसी तेज हो गई है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सौरव गांगुली का राज्यपाल से मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। कहा तो ये भी जा रहा है कि वो चुनाव से पहले बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक, गांगुली शाम करीब चार बजकर 40 मिनट पर राजभवन पहुंचे थे। उनकी राज्यपाल धनखड़ से मुलाकात तकरीबन 5 बजकर 40 मिनट तक चली। हालांकि राजभवन ने यह स्पष्ट किया है कि गांगुली की राज्यपाल से भेंट राजनीतिक न होकर केवल शिष्टाचार मुलाकात है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि कई अन्य भारतीय क्रिकेटरों की तरह गांगुली भी बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव में अपना राजनीतिक करियर शुरू कर सकते हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH