Sports

IND VS AUS: मेलबर्न टेस्ट में भारत जीत के करीब, ऑस्ट्रेलिया तीसरे दिन 133/6

मेलबर्न। टीम इंडिया ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार का आस्ट्रेलिया के 133 रनों पर 6 विकेट गिरा दिए हैं। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 2 रनों की लीड पर है। अगर भारत कल के दिन ऑस्ट्रेलिया को जल्दी आउट कर देता है तो तो मैच जीतने के काफी करीब पहुंच जाएगा।

भारत ने पहली पारी में आस्ट्रेलिया को 195 रनों पर ऑल आउट कर दिया था और फिर अपनी पहली पारी में 326 रन बना कर 131 रनों की बढ़त ले ली थी। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कैमरून ग्रीन 17 और पैट कमिंस 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों ने 34 रनों की साझेदारी कर ली है। आस्ट्रेलिया के लिए अभी तक इस पारी में मैथ्यू वेड 40 रनों के साथ सर्वोच्च स्कोरर हैं। उनके बाद मार्नस लाबुशैन हैं जिन्होंने 28 रन बनाए।

भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने दो विकेट लिए। भारत ने दिन की शुरुआत पांच विकेट के नुकसान पर 277 रनों के साथ की। कप्तान अजिंक्य रहाणे 112 रन बनाकर रन आउट हो गए। जडेजा ने 57 रन बनाए।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH