Top NewsUttar Pradesh

पीएम मोदी ने खेलो इंडिया के माध्यम से युवा शक्ति को एक रचनात्मक दृष्टिकोण देने का काम किया: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को लोक भवन में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में शामिल हुए, जहां उन्होंने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान सीएम योगी ने 67 हजार से अधिक युवक एवं महिला मंगल दलों को खेल सामग्री का वितरण किया।

सीएम योगी ने कहा कि टीमवर्क ही समाज की सफलता का आधार बनता है। खेल, हमें एक टीम के रूप में कार्य करने की प्रेरणा देता है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने इसीलिए खेलो इंडिया के माध्यम से युवा शक्ति को एक रचनात्मक दृष्टिकोण देने का कार्य किया है। यह रचनात्मक दृष्टिकोण देश और समाज के लिए उपयोगी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी युवक व महिला मंगल दलों को नशे के विरुद्ध एक अभियान अवश्य चलाना चाहिए। आपके प्रयासों से हर गांव में यह जागरूकता फैले कि नशा, नाश का कारक है। प्रगति में सबसे बड़ा बाधक है। नकारात्मकता का मूल है। यह सुनिश्चित हो कि नशीले पदार्थों का प्रयोग गांव के अंदर न हो।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH