Top NewsUncategorizedUttar Pradesh

सीएम योगी का अधिकारियों को निर्देश, हर दिन पर्याप्त संख्या में RT-PCR और रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जाएं

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा में कोरोना के नए स्ट्रेन को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

सीएम योगी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि कोविड-19 की मेडिकल टेस्टिंग का कार्य पूरी क्षमता से संचालित किया जाए। इसके लिए प्रतिदिन पर्याप्त संख्या में RT-PCR तथा रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जाएं।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नए स्ट्रेन की टेस्टिंग के सम्बन्ध में प्रदेश की प्रयोगशालाओं को आवश्यक उपकरणों आदि से लैस करने के लिए प्राथमिकता पर आवश्यक प्रबन्ध किए जाएं। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा सर्विलांस कार्य को पूरी सक्रियता से संचालित किया जाए: कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में लोगों को निरन्तर जागरूक किया जाए। विभिन्न प्रचार माध्यमों सहित पब्लिक एड्रेस सिस्टम द्वारा जन-जागरूकता के प्रयास निरन्तर जारी रखे जाएं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH