NationalTop News

किसान आंदोलन: एक और किसान ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

नई दिल्ली। दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के धरने के बीच एक और किसान ने आत्महत्या कर ली है। मृतक किसान का नाम कश्मीर सिंह है। उन्होंने धरनास्थल पर बने एक शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या की है।

किसान कश्मीर सिंह ने आत्महत्या से पहले एक कथित सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर एक अपील भी लिखी है। कश्मीर सिंह ने लिखा कि उनकी शहादत बेकार ना जाए। कश्मीर सिंह ने यह भी लिखा है कि उनका अंतिम संस्कार दिल्ली यूपी की सीमा पर ही किया जाए।

सुसाइड नोट में कश्मीर सिंह ने अपनी आत्महत्या के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने लिखा है कि आखिर हम कब तक यहां सर्दी में बैठे रहेंगे। इसका कारण आंदोलन के मद्देनजर इस सरकार को फेल होना बताया है और कहा है कि यह सरकार सुन नहीं रही है इसलिए अपनी जान देकर जा रहा हूं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH