Top NewsUttar Pradesh

सीएम योगी का अधिकारियों को निर्देश, ठंड में कोई खुले में सोता हुआ न मिले

लखनऊ। यूपी में पिछले कुछ दिन पहले निकली धूप ने जहां लोगों को गर्मी का एहसास कराया था तो वहीं पिछले 2-3 दिनों से यूपी में कड़ाके की ठंड ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। ऐसे में सीएम योगी ने गरीबों व निराश्रितों को को ठंड से बचाने के लिए अधिकारियों को अहम निर्देश दिए हैं।

सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भीषण ठंड को ध्यान में रखते हुए रैन बसेरों के बेहतर संचालन और अलाव की प्रभावी व्यवस्था की जाए। यह भी कहा है कि यह भी ध्यान रखा जाए कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए। उन्होंने कहा है कि शहरी व ग्रामीण इलाकों में सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए। जरूरतमंदों को कंबल भी बांटे जाएं।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि गरीबों और निराश्रितों को शीतलहर में राहत प्रदान करने के लिए रैन बसेरों की व्यवस्था की है। रैन बसेरों में सुरक्षा और स्वच्छता की समुचित व्यवस्था की जाए। रैन बसेरों के संचालन में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। जिला प्रशासन के अधिकारियों को अलाव, रैन बसेरा संचालन और कंबल वितरण कार्य की नियमित समीक्षा की जाए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH