National

दूषित जल प्रबंधन के लिए नए कानून की जरूरत : उमा भारती

The Union Minister for Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation, Sushri Uma Bharti addressing at the release of a Report on Palaeo Channel of North West India: Review & Assessment by Expert Committee headed by Prof. K.S. Valdiya, eminent Geologist, in New Delhi on October 15, 2016.

The Union Minister for Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation, Sushri Uma Bharti addressing at the release of a Report on Palaeo Channel of North West India: Review & Assessment by Expert Committee headed by Prof. K.S. Valdiya, eminent Geologist, in New Delhi on October 15, 2016.

नई दिल्ली| केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने कहा है कि देश में दूषित जल प्रबंधन एक गंभीर मुद्दा बन गया है। नई दिल्ली में बुधवार को अपने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साप्ताहिक बैठक में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह मुद्दा अब उस स्थिति में पहुंच चुका है, जहां मंत्रालय को इसके लिए एक नया कानून बनाना होगा। बैठक में केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण राज्य मंत्री संजीव बालियान, मंत्रालय के सचिव शशि शेखर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar