SportsTop News

IND VS AUS: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 2-1 से दी मात

गाबा। भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए चौथे और एवं आखिरी टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। इस मैदान पर पिछले 32 साल से आस्ट्रेलिया को कोई हरा नहीं सका था लेकिन टीम इंडिया ने ये कारनामा कर दिखाया। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है।

रोमांच से भरपूर इस मैच में पल-पल जीत का कांटा इधर-उधर फिसलता रहा लेकिन आखिरकार टीम इंडिया की युवा ब्रिगेड ने भारत की झोली में जीत डाल दी। मैच की चौथी पारी में भारत को 328 रन की दरकार थी. शुबमन गिल (91), चेतेश्वर पुजारा (56) और रिषभ पंत (85*) की बेहतरीन पारियों की बदौलत भारत ने यहां इतिहास रच दिया।

इससे पहले इस मैदान पर कभी भी 250 रन का टारगेट चेज नहीं हुआ था लेकिन अपने स्टार खिलाड़ियों के बिना खेल रही टीम इंडिया ने यहां यह भी करके दिखाया। ऋषभ पंत को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरूस्कार मिला, वहीं 4 मैचों में 21 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाद पैट कमिंस मैन ऑफ़ द सीरीज घोषित किए गए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH