Top NewsUttar Pradesh

सरकार के चार साल पूरा होने तक हम 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दे देंगे: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग में 436 प्रवक्ताओं व सहायक अध्यापकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बड़ा एलान किया।

सीएम योगी ने कहा कि 19 मार्च को सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूरे होंगे। चार वर्ष पूरा होने तक हम चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दे देंगे। सीएम योगी ने कहा कि हम 3.75 लाख युवाओं को नौकरी दे चुके हैं, शेष प्रक्रिया में हैं। ।

उन्होंने कहा कि हम लगातार भर्तियां कर रहे हैं। हमारी चयन प्रक्रिया बहुत पारदर्शी है। भर्तियों की प्रक्रिया पर कोई उंगली नहीं उठा सकता। कहां पेपर बन रहा, कितने सेट बन रहे हैं, सेंटर कहां बन रहा, इसकी जानकारी हमारे पास नहीं होती, परीक्षा नियंत्रक के पास होती है। जहां भी जानकारी लीक होती है वहां कठोरतम कार्रवाई होती है। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में भी हमने संभावनाएं तलाशी हैं। 15 लाख लोगों को निजी क्षेत्रों में प्रत्यक्ष रोजगार दिया और डेढ़ करोड़ नौजवानों को रोजगार से जोड़ा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH