City NewsUttar Pradesh

एटा: अंगीठी जलाकर सोना 2 किसानों को पड़ा महंगा, झोपड़ी में आग लगने से मौत

एटा। उत्तर प्रदेश में एटा जिले दो किसानों को झोपड़ी में अंगीठी जलाकर सोना महंगा पड़ गया। झोपड़ी में आग लगने से दोनों किसानों की जलकर मौत हो गई। मृतक किसानों की पहचान कालीचरण और उनके दोस्त राधेश्याम के रूप में की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दौड़ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इनके परिवार के सदस्यों और गांव वालों का कहना है कि इन दोनों के द्वारा जलाई गई अंगीठी से झोपड़ी में आ लग गई। आग लगने के बाद दोनों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और दोनों जिंदा ही झोपड़ी में जल गए।

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।”

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH