National

संजय सिंह समेत ‘आप’ के तीन सांसद राज्यसभा से एक दिन के लिए सस्पेंड

नई दिल्ली। किसान आंदोलन को लेकर राज्यसभा में नारेबाजी करने वाले आम आदमी पार्टी के तीन सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है। आप के जिन तीन सांसदों को निलंबित किया गया है उनके नाम हैं संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता। इतना ही नहीं हंगामा कर रहे तीनों सांसदों को सभापति वेंकैया नायडू ने को मार्शल बुलाकर सदन से बाहर करवा दिया।

राज्यसभा में शून्यकाल समाप्त होने पर संजय सिंह ने आंदोलन कर रहे किसानों से जुड़ा मुद्दा उठाने का प्रयास किया, लेकिन सभापति एम वेंकैया नायडू ने उन्हें अनुमति नहीं दी और कहा कि सदस्य राष्ट्रपति अभिभाषण पर होने वाली चर्चा में अपनी बात रख सकते हैं। इसके बाद भी आप सदस्यों ने नए कृषि कानूनों का विरोध जारी रखा और नारेबाजी शुरू कर दी।

इसके बाद तीनों हंगामा करते हुए वेल तक पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। आखिरकार आदमी पार्टी के तीनों सांसदों को नियम 255 के तहत आज दिन भर कि कार्यवाही अटेंड करने से बाहर कर दिया।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH