City NewsRegional

कोरोना वैक्सीन लेने के बाद हुई वालंटियर की मौत, आंध्र सरकार ने दिया 50 लाख का मुआवजा

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में बीते दिनों स्वयंसेवक पी. ललिता की कोरोना वैक्सीन लेने के बाद मौत हो गई थी, अब आंध्र सरकार ने ललिता के परिजनों को 50 लाख रु का मुआवजा देने का फैसला किया है। यह मुआवजा राशि ललिता के रिश्तेदार के खाते में जमा करवाई गई है।

28 वर्षीय ललिता ने आठ अन्य लोगों के साथ रविवार को कोरोना का टीका लिया था। अन्य सभी को सिरदर्द और बुखार जैसे लक्षण दिखाई दिए, जबकि उसकी हालत गंभीर हो गई। उसने दवा ली और ठीक होने के लिए घर पर रही, लेकिन जल्द ही दम तोड़ दिया। हालांकि उनकी मौत की वजह साफ़ नहीं है। श्रीकाकुलम के डिस्ट्रिक्ट मेडिकल एंड हेल्थ अफसर डॉ के सी नाइक ने बताया कि श्रीकाकुलम की पी. ललिता वैक्सीन लगाने के बाद नार्मल थी। उनकी मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी।

ललिता वह शादीशुदा थी और 8 साल के बेटे की मां भी थी। ललिता की मौत के बाद मंत्री सेदिरी अप्पाला राजू ने सामुदायिक अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने उसके परिवार के सदस्यों से भी बात की।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH