Business

दोबारा दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने जेफ बेजोस, एलन मस्क को पछाड़ा

नई दिल्ली। अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस ने टेस्ला व स्पेसएक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का ताज छीन लिया है। टेस्ला के शेयरों में गिरावट के बाद एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब खो बैठे।

टेस्ला के शेयरों में कल 2.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और मस्क को 4.6 अरब डॉलर का नुकसान हुआ, जिससे वह दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की रैंकिंग में ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स पर दूसरे स्थान पर खिसक गए।

बेजोस 191.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ फिर से दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए। पिछले महीने मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे, क्योंकि टेस्ला के शेयर की कीमत बढ़ने के बाद उनकी संपत्ति 185 अरब डॉलर के पार पहुंच गई थी।

वहीँ, भारत के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की बात करें, तो वे शीर्ष 10 अमीरों की सूची से बाहर हो गए हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH