Top NewsUttar Pradesh

अमेठी में अपना आशियाना बनाएंगी स्मृति ईरानी, 11 बिस्वा भूमि का कराया बैनामा

अमेठी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी में अपना घर बनवाने जा रही हैं। लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को मात देने वाली स्मृति ईरानी ने तिलोई इलाके के कार्यक्रम में कहा था कि वह अमेठी में ही अपना घर बनाएंगी। स्मृति ने घोषणा करते हुए कहा था कि अब अमेठी का सांसद अपनों के साथ उनके बीच रहेगा। इसके बाद से ही आवास के लिए जमीन की तलाश हो रही थी। स्मृति ईरानी की तलाश
अब पूरी हो गई है।

स्मृति ईरानी ने जिला मुख्यालय से सटे मेदन मवई ग्राम पंचायत की सीमा में स्थित 11 बिस्वा भूमि का बैनामा कराया। स्मृति की मौजूदगी में हुई भूमि की रजिस्ट्री के लिए 50,800 रुपये का स्टांप लगाया गया।

इसके पहले उप निबंधक ने विक्रेता फूलमती से भूमि का रकबा व पूरा पैसा मिलने की पुष्टि की। रजिस्ट्री के बाद उसकी मूल कॉपी सीडीओ डॉ. अंकुर लाठर व एडीएम एसपी सिंह की मौजूदगी में डीएम अरुण कुमार ने स्मृति को सौंपी। उप निबंधक ने बताया कि रजिस्ट्री में 50,800 रुपये का स्टांप (42,800 रुपये की ई-स्टांपिंग व आठ हजार रुपये कीमत का स्टांप पेपर) लगाया गया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH