International

सऊदी प्रिंस ने दी थी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या की मंजूरी, अमेरिका का खुलासा

वॉशिंगटन। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद ने ही पत्रकार जमाल खशोगी को ‘पकड़ने या मारने’ के लिए एक ऑपरेशन को मंजूरी दी थी। अमेरिकी ख़ुफ़िया विभाग की ओर से जारी की गई एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है।

जो बाइडेन प्रशासन द्वारा नवगठित एक इंटेलिजेंस टीम की रिपोर्ट में कहा गया है, सऊदी राजकुमार, जो लंबे समय तक अमेरिकी सहयोगी और तेल प्रदाता देश के वास्तविक शासक हैं, ने सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी को पकड़ने या मारने के लिए इस्तांबुल (तुर्की) में एक ऑपरेशन को मंजूरी दी थी।

हालांकि सऊदी अरब ने खशोगी की मौत पर क्राउन प्रिंस के शामिल होने की बात से इंकार किया है। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट के पत्रकार जमाल खशोगी की अक्टूबर, 2018 में इस्तांबुल में सऊदी वाणिज्य दूतावास के भीतर हत्या कर दी गई थी। इस मामले के सिलसिले में सऊदी के कई शीर्ष अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH