Sports

9 अप्रैल से 30 मई तक खेले जाएंगे आईपीएल के मुकाबले, शेड्यूल जारी

नई दिल्ली। बीसीसीआई ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के शेड्यूल की घोषणा कर दी। 14वें संस्करण की शुरूआत 9 अप्रैल को चेन्नई में होगी। शेड्यूल के मुताबिक फाइनल मुकाबला 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

आईपीएल संचालन परिषद ने जो कार्यक्रम तैयार किया है उसके अनुसार मैचों का आयोजन अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में किया जाएगा।

बीसीसीआई की तरफ से आईपीएल के लिए मीडिया एडवाइजरी जारी कर दी है। इसके मुताबिक, लीग चरण में प्रत्येक टीम चार स्थलों पर खेलेगी। लीग चरण में कुल 56 मैच होंगे जिनमें से चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु 10-10 जबकि अहमदाबाद और दिल्ली आठ-आठ मैचों की मेजबानी करेंगे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH