InternationalTop News

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को हुआ कोरोना, घर में हुए आइसोलेट

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। उनके विशेष सहायक फैसल सुल्‍तान ने ये जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक ने ट्वीट करके कहा, “पाकिस्तान के पीएम इमरान खान कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने घर पर खुद को आइसोलेट किया है।

हाल ही में उन्होंने चाइनीज वैक्सीन की पहली डोज ली थी। इमरान खान अभी अपने घर पर ही हैं और डॉक्‍टर उनके स्‍वास्‍थ्‍य पर नजर बनाए हुए हैं। पाकिस्तान में कोरोना वायरस की तेज होती रफ्तार से डरे प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी।

67 साल के इमरान खान ने देश में जारी टीकाकरण के अभियान के बीच वैक्सीन की खुराक ली थी। इससे पहले उन्होंने देश के कई इलाकों में स्मार्ट लॉकडाउन का ऐलान किया था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH