BusinessScience & Tech.

मुकेश अंबानी ने एक दिन में कमाए 22,000 करोड़ रुपये, टॉप 10 रईसों में एक बार फिर बनाई जगह

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी शुक्रवार सुबह दुनिया के टॉप 10 रईसों की सूची से बाहर हो गए थे लेकिन एक बार फिर उन्होंने टॉप 10 में जगह बना ली है।

दरअसल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को दोपहर बाद आई उछाल से मुकेश अंबानी के नेटवर्थ में 3.03 अरब डॉलर (करीब 22,000 करोड़ रुपये) का इजाफा हुआ। अब वह 81 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की सूची में 10वें स्थान पर आ गए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 4.32 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।

रिलायंस के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 3.60 फीसद की छलांग के साथ 2081.90 पर बंद हुए, जिससे रिलायंस का मार्केट कैप 1,341,805.09 करोड़ रुपये पहुंच गया। 16 सितंबर 2020 को रिलायंस का मार्केट कैप 16 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया था और अंबानी का नेटवर्थ 90 अरब डॉलर पहुंच गया था। इसकी वजह से वह दुनिया के अमीरों की सूची में चौथे स्थान पर आ गए थे,

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH