InternationalNationalTop News

पीएम मोदी बोले- बांग्लादेश की आजादी के लिए दी थी गिरफ्तारी

नई दिल्ली। बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि दो दिवसीय दौरे पर ढ़ाका पहुंचे हैं। कोरोना काल में पीएम मोदी का यह पहला विदेश दौरा है।

बांग्लादेश यात्रा के पहले दिन पीएम मोदी ने शेख मुजीबुर रहमान को मरणोपरांत गांधी शांति पुरस्कार दिया। बांग्लादेश के संस्थापक कहे जाने वाले मुजीबुर रहमान की बेटी और पीएम शेख हसीना को पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत की ओर से यह सम्मान प्रदान किया। उन्होंने कहा कि आज बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे हो रहे हैं और इस मौके पर हमें निमंत्रण मिलना गर्व की बात है।

ढाका में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि बांग्लादेश की आजादी के लिए वह भी संघर्ष में शामिल हुए थे।

उन्होंने कहा कि यह मेरे जीवन के पहले आंदोलनों में से एक था। मेरी उम्र 20-22 साल रही होगी जब मैंने और मेरे कई साथियों ने बांग्लादेश के लोगों की आजादी के लिए सत्याग्रह किया था।

=>
=>
loading...
Mohammad Faique
the authorMohammad Faique