EntertainmentNationalTop News

ब्लड कैंसर से जूझ रही हैं बीजेपी सांसद किरण खेर, मुंबई में चल रहा इलाज

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस किरण खेर ब्लड कैंसर से जूझ रही हैं। उनका इलाज मुंबई में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक किरण मल्टीपल माइलोमा नाम की बीमारी से ग्रस्त हैं। यह एक प्रकार का ब्लड कैंसर होता है।

किरण की बीमारी के बारे में खुलासा उनके साथी और बीजेपी चंडीगढ़ के मेंबर अरुण सूद ने बुधवार को एक स्पेशल प्रेस कॉन्फरेंस में किया। सूद ने मीडिया को बताया कि पिछले साल से ही उनका इलाज चल रहा है और इस समय वह रिकवरी की राह पर हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरुण सूद ने कहा कि 68 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद किरण खेर को पिछले साल बीमारी का पता चला था। फिलहाल वे इलाज के बाद ठीक हो रही हैं।

सूद के मुताबिक पिछले साल 11 नवंबर को चंडीगढ़ के घर में किरण खेर की एक बांह टूट गई थी जिसके बाद यहां के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में मेडिकल टेस्ट कराने के बाद, उन्हें मल्टीपल मायलोमा का पता चला था। ये बीमारी बाएं हाथ और दाहिने कंधे तक फैल गई थी। इस वजह से इलाज के लिए उन्हे 4 दिसंबर को मुंबई जाना पड़ा था।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH