LifestyleNationalTop News

देशभर में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 1 लाख 61 हजार से ज्यादा मामले, 879 की मौत

नई दिल्‍ली। देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में 1 लाख 61 हजार 736 केस सामने आए हैं जबकि 879 लोगों की मौत हो गई ।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 879 ताजा मौतें दर्ज की गईं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 1,71,058 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या में हाल के सप्ताहों में काफी वृद्ध‍ि देखी गई है। देश में कोविड-19 का सक्रिय केसलोड बढ़कर 12,64,698 हो गया है। हालांकि पिछले 24 घंटे में 97,168 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।

879 नई मौतों में में महाराष्ट्र के 258, पंजाब के 52, छत्तीसगढ के 132, केरल के 11, कर्नाटक के 52 और तमिलनाडु के 19, दिल्‍ली के 72, हरियाणा के 14, मध्‍य प्रदेश के 37 और यूपी के 72 लोग शामिल हैं।

देश में अब तक कुल 1,71,058 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 58245, पंजाब से 7559, छत्तीसगढ़ से 5031, केरल से 4794, कर्नाटक से 12941, तमिलनाडु से 12927, दिल्ली से 11355, पश्चिम बंगाल से 10414, उत्तर प्रदेश से 9224 और आंध्र प्रदेश से 7311 मौतें हुई हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH