Top NewsUttar Pradeshमुख्य समाचार

यूपी सीएम ऑफिस के कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, मुख्यमंत्री योगी ने खुद को किया आइसोलेट

लखनऊ। यूपी के सीएम ऑफिस के कुछ कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उनके कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। सीएम अब सभी कार्य वर्चुअली करेंगे।

योगी ने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया ”मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है और सभी कार्य वर्चुअली प्रारम्भ कर रहा हूं।

यूपी में कोरोना संक्रमण अत्यंत भयावह स्थिति में पहुंच गया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 18,021 नए मामले सामने आए हैं जो कि अब तक का एक रिकॉर्ड है। सोमवार को 13685 संक्रमित मिले थे।

कोरोना के नए मामलों में अकेले 5382 तो लखनऊ के ही हैं। इसके अलावा, प्रयागराज में 1856, वाराणसी में 1404 व कानपुर में 1271 नए मामले सामने आए हैं।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH