LifestyleNationalTop Newsमुख्य समाचार

देश में कोरोना ने तोड़े पिछले सारे रिकॉर्ड, एक दिन में आए 2 लाख 34 हजार से ज्यादा मामले

नई दिल्ली। कोरोना देेेश हर दिन नए मामलों का रिकॉर्ड बना रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के अपने पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देश में बीते दिन 2 लाख 34 हजार 692 कोरोना के नए केस सामने आए। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच देश में मौतों का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है।

आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन 1,341 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई है। नए रिपोर्ट किए गए मामलों में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक सबसे आगे हैं।

महाराष्ट्र, में सबसे ज्यादा 63729 नए मामले सामने आए हैं और उत्तर प्रदेश में 27360 नए केस मिले हैं। दिल्ली में 19486 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। जबकि छत्तीसगढ़ में 14912 नए मामले और कर्नाटक में 14859 नए मामले सामने आए हैं। इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH