LifestyleNationalTop Newsमुख्य समाचार

देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 2023 लोगों की मौत, सामने आए रिकार्ड मामले

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के मामले रोज़ नया रिकार्ड बना रहे हैं। हालात ये हैं कि लोगों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल पा रहे हैं। कोई ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ दे रहा है तो कोई अस्पताल की चौखट पर ही दम तोड़ दे रहा है। इस बीच कोरोना के नए मामलों ने लोगों की टेंशन और बढ़ा दी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 2,95,041 नए केस सामने आए हैं, नए केसों के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,56,16,130 हो गई है तो वहीं 24 घंटे के अंदर कोरोना 2,023 लोगों ने दम तोड़ा है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 1,82,553 पहुंच गया है। भारत में अब एक्टिव केस 21,57,538 हैं, जबकि 1,32,76,039 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं।

वहीं देश में अब तक 13,01,19,310 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। देश में 16 जनवरी से कोरोना का टीका लगाए जाने के अभियान की शुरुआत हुई थी। 20 अप्रैल तक देशभर में 13 करोड़ 1 लाख 19 हजार 310 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 30 लाख टीके लगे।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH