NationalTop News

दिल्ली में कम नहीं हो रहा कोरोना का कहर, 1 हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की बेकाबू रफ्तार को देखते हुए लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की घोषणा की। सीएम के इस ऐलान के बाद अब दिल्ली में 3 मई की सुबह तक लॉकडाउन रहेगा।

बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 36 फीसदी तक पहुंच गई है। यही वजह है कि सरकार लॉकडाउन की अवधि को एक हफ्ते के लिए बढ़ाया गया।

रविवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन का कोटा 480 से बढ़कर 490 मीट्रिक टन हो गया है। मगर 330-335 टन ही मिल पा रही है। केंद्र और दिल्ली सरकार अस्पताल में ऑक्सीजन पहुंचा रही है।

उन्होंने आगे कहा कि हमने एक पोर्टल शुरू किया है जो ऑक्सीजन की आपूर्ति के बेहतर प्रबंधन के लिए ऑक्सीजन निर्माताओं, आपूर्तिकर्ताओं और अस्पतालों द्वारा हर दो घंटे में अपडेट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय और राज्य की टीमें एक साथ काम कर रही हैं।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH