NationalTop News

देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 3689 की मौत, नए मामले 3 लाख 92 हजार के पार

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर लगातार देश में कहर बरपा रही है। हालांकि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखने को मिली है लेकिन मौत के बढ़ते आंकड़े लगातार चिंता का विषय बने हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में 3,92,488 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह शनिवार के मुकाबले मामूली कम हैं। शनिवार को चार लाख से ज्यादा नए मामले मिले थे।

हालांकि रविवार को सक्रिय केस बढ़कर 33 लाख के पार हो गए। बीते 24 घंटे के दौरान  रिकॉर्ड 3689 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया। रविवार को कोरोना के 3 लाख 92 हजार 488 नए मामले सामने आने से देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,95,57457 हो गई है। इसी तरह 3689 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 2,15,542 हो गई।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH