LifestyleNationalTop News

कोरोना से पिछले 24 घंटों में 4092 लोगों की मौत, नए मामले 4 लाख 3 हजार के पार

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर घटता हुआ नहीं दिख रहा है। हर रोज 4 लाख से अधिक कोरोना के नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं मौत के आंकड़े भी लगातार डरा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में 4 लाख 3 हजार 738 नए केस आए हैं। इस दौरान 4092 लोगों की मौत हो गई।

हालांकि, बीते दिन ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है। रिपोर्ट के मुताबिक बीते दिन 3.86 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं। यह एक दिन में ठीक होने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। बता दें कि देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,22,96,414 पहुंच गई है। वहीं कोविड से मरने वालों की संख्या 2,42,362 पहुंच गई।

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस की तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। इस वायरस से अब तक कई राज्य बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। जानलेवा वायरस की चेन तोड़ने के लिए के लिए कई राज्यों ने लॉकडाउन लगा दिया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH