LifestyleNationalTop News

देश में धीमी पड़ी संक्रमण की रफ्तार, यूपी से भी आई खुशखबरी

नई दिल्ली। देशभर में कहर मचाने के बाद कोरोना की रफ़्तार आखिरकार सुस्त पड़ गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,66,317 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3,747 लोगों को वायरस से अपनी जान गंवानी पड़ी है। इसके पहले लगातार चार दिनों से कोरोना के मामले 4 लाख के पार जा रहे थे।

इतना ही नहीं नए मरीजों और कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों के बीच का फासला भी घटा है। 24 घंटे के दौरान 3,53,580 लोग कोरोना के संक्रमण से मुक्त हुए हैं। बीते कुछ दिनों के दौरान यह फासला एक लाख से ज्यादा का रहता था, लेकिन अब 10 हजार से भी कम का रह गया है। देश में इस समय कोरोना के ऐक्टिव केसों की संख्या 37,41,368 हो गई है।

यूपी में भी घटे कोरोना केस

उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के केस तेजी से घट रहे हैं। बीते 9 दिन में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या, यानी एक्टिव केस में 76,802 की कमी आई है। अब 2 लाख 33 हजार 981 मरीजों का इलाज चल रहा है। 30 अप्रैल को यह संख्या 3 लाख 10 हजार 783 थी।।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH