RegionalTop NewsUttar Pradesh

यूपी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगा ब्रेक, बीते 24 घंटे में आए इतने केस

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से दिए गए 3टी के मंत्र से राज्य में कोरोना की चेन की टूटती नजर आ रही है।

टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की रणनीति से राज्य लगातार कोरोना केस में कमी देखने को मिल रही है। ताजा आंकड़ो के मुताबिक बीते 24 घंटे में 3.58 लाख टेस्ट हुए, जिसमें से 1.48 लाख आरटीपीसीआर टेस्ट हुए।

अब तक उत्तर प्रदेश में 4.84 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में सिर्फ 2402 पॉजिटिव केस आए। अब यूपी में कुल एक्टिव केस 52244 हैं। नए आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के दो जिलों में कोई केस नहीं हैं।

16 जिलों में सिंगल डिजिट में केस हैं और 53 जिलों में डबल डिजिट में केस हैं। सिर्फ चार जिलों में सैकड़ा में केस हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 17355300 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इसमें से युवाओं की संख्या 16.69 लाख है।

=>
=>
loading...
Mohammad Faique
the authorMohammad Faique