Entertainment

ऑस्कर की दौड़ से बाहर हुई भारतीय फिल्म ‘विसरनाई’

तमिल फिल्म 'विसरनाई', 89 वें ऑस्कर पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा श्रेणी की फिल्मTamil film Visaranai
तमिल फिल्म 'विसरनाई', 89 वें ऑस्कर पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा श्रेणी की फिल्म
Tamil film Visaranai

लॉस एंजेलिस| राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तमिल फिल्म ‘विसरनाई’ आगामी 89 वें ऑस्कर पुरस्कार के सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा श्रेणी की फिल्म की दौड़ से बाहर हो गई है। गुरुवार को मोशन पिक्चर्स एंड साइंसेज ने अगले राउंड की वोटिंग के लिए जाने वाली नौ फिल्मों की घोषणा की।

इस श्रेणी में मूल रूप से 85 फिल्मों पर विचार-विमर्श किया गया। अंतिम नामांकन के तौर पर सिर्फ पांच फिल्में शामिल होंगी जिनकी घोषणा अगले साल 24 जनवरी को होगी।

ऑटो रिक्शा चालक से लेखक बने एम. चंद्रकुमार के उपन्यास ‘लॉकअप’ पर आधारित ‘विसरनाई’ पुलिस फोर्स के बीच संगठित अपराधों के बारे में है। यह पुलिस की बर्बरता को भी दर्शाती है। इस फिल्म में दिनेश, सामुथिराकानी, अजय घोष और किशोर मुख्य भूमिकाओं में हैं।

=>
=>
loading...